रोनाल्डो से अपनी शादी पर पहली बार बोली जॉर्जिना, बताया- कैसे बिताती है पूरा दिन

punjabkesari.in Friday, Apr 05, 2019 - 04:02 PM (IST)

जालन्धर : पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनकी गर्लफ्रैंड जॉर्जिना रोड्रिगज इन दिनों खूबसूरत जिंदगी जीने में व्यस्त हैं। जॉर्जिना ने बीते दिन रोनाल्डो के साथ अपनी जिंदगी पर बात की। उन्होंने कहा कि रोनाल्डो को जब उन्होंने बार देखा तो उनमें पहली नजर वाला प्यार हो गया था।

Cristiano Ronaldo’s girlfriend Georgina Rodriguez stuns in lingerie photoshoot

it was ‘love at first sight when i see ronaldo : Georgina Rodriguez

 

जॉर्जिना ने कहा कि उन्होंने पहली बार रोनाल्डो को गुच्ची के शो रूम में देखा था जहां वह सेल्स गर्ल के तौर पर काम करती थी। इसके बाद हम एक और इवैंट पर मिले। वहां हमें एक साथ बैठकर स्कून के माहौल में बात करने का मौका मिला। यहां हमारी नजरों में पहली नजर का प्यार पनपा।

it was ‘love at first sight when i see ronaldo : Georgina Rodriguez

जॉर्जिना ने स्पेनिश पत्रिका होला के साथ एक हुए बातचीत में कहा कि वह आगामी फरवरी में फुटबॉल स्टार की पत्नी बनना पसंद करेगी। लेकिन इस दौरान उन्होंने उन अफवाहों पर भी विराम लगाने की कोशिश की कि उन दोनों ने सगाई हो चुकी है।

it was ‘love at first sight when i see ronaldo : Georgina Rodriguez

it was ‘love at first sight when i see ronaldo : Georgina Rodriguez

जॉर्जिना ने रोनाल्डो के साथ अपनी बीती लाइफ पर बात करते हुए याद किया कि कैसे वह सुबह बच्चों को जगाती थी। उनके साथ खेलना। नाश्ता करना फिर दोपहर का भोजन तैयार करती थी। कभी-कभी वह साथ ही दोपहर की झपकी लेते थे। जिम और स्पा में दिन बिताते थे। फिर रात को रोनाल्डो के साथ टीवी देखने के मजे पर भी बात की।

it was ‘love at first sight when i see ronaldo : Georgina Rodriguez

it was ‘love at first sight when i see ronaldo : Georgina Rodriguez

जॉर्जिना ने रोनाल्डो के साथ अपने जीवन पर चर्चा करते हुए कहा कि उनके लिए घर वही है जहां उनका परिवार है। जिस जगह वह सबसे ज्यादा खुश है वह उनका घर है। उनके बच्चों और पार्टनर के साथ। हमने किसी मंदिर की तरह बढ़े प्यार से अपना घर बनाया है।

it was ‘love at first sight when i see ronaldo : Georgina Rodriguez

it was ‘love at first sight when i see ronaldo : Georgina Rodriguez
इंटरव्यू दौरान अमरीकी मॉडल कैथरीन मेयोर्गा द्वारा रोनाल्डो पर लगाए गए बलात्कार के आरोपों पर टिप्पणी से उन्होंने इंकार कर दिया। बता दें कि इससे पहले जॉर्जिना सभी के सामने अमरीकी मॉडल के विरोध में अपने पार्टनर के लिए फुटबॉल फैंस को एकजुट होने के अपील कर चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News