आईटीएफ ने 20 अप्रैल तक सभी टूर्नामेंट स्थगित किए

punjabkesari.in Saturday, Mar 14, 2020 - 05:11 PM (IST)

लंदन : अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने कोरोना वायरस के कारण शनिवार को अपने सभी टूर्नामेंटों को 20 अप्रैल तक स्थगित करने का फैसला किया। आईटीएफ ने स्वास्थ्य, यात्रा और सुरक्षा विशेषज्ञों तथा अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रशासन के साथ स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया। आईटीएफ के फैसले में पुरुष और महिला वल्र्ड टेनिस टूर, वल्र्ड टेनिस टूर जूनियर, व्हीलचेयर टेनिस टूर, बीच टेनिस वल्र्ड टूर और सीनियर टूर को स्थगित करना भी शामिल हैं।

आईटीएफ ने कहा कि स्थिति का आंकलन साप्ताहिक आधार पर होगा लेकिन आईटीएफ के कोई भी टूर्नामेंट 20 अप्रैल तक नहीं कराए जाएंगे। हम अपने सभी साझेदार, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय संघों के साथ मिलकर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। हमारे लिए खिलाड़यिों, स्टाफ और दर्शकों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है।

Jasmeet