ये 2 खिलाड़ी भारत को वर्ल्ड कप विजेता बना देंगे, हरभजन ने बताए नाम

punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2023 - 01:42 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : इस बार आईसीसी वनडे विश्व कप की मेजबानी भारत करने जा रहा है। टूर्नामेंट 5 अक्तूबर को शुरू होगा, जबकि फाइनल 19 नवंबर को होगा। भारत सिर्फ दो बार चैंपियन बनने में सफल रहा है। साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में टीम ने पहली बार ट्राॅफी अपने नाम की थी तो फिर 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में विजेता बने। अब इस बार टीम चैंपियन बनने की दावेदार मानी जा रही है। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने उन 2 खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जो टीम को चैंपियन बना देंगे। 

हरभजन शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा का नाम लिया। उनका मानना है कि ये दोनों दिग्गज इस साल भारत को हर हाल में वर्ल्ड कप विजेता बना देंगे। उनके इसके पीछे की वजह भी बताई। हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए कहा, ''भारतीय पिचों पर बल्लेबाजों को मदद मिलने वाली है। तो ऐसे में टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल भारतीय पिचों में रनों की बरसात करेंगे और वह बड़ा स्कोर भी बनाएंगे। उसके अंदर भारतीय पिचों पर बड़ा स्कोर करने की क्षमता है।'' उन्होंने आगे कहा, ''2023 वर्ल्ड कप में शुभमन गिल अहम खिलाड़ी होंगे। वह भारतीय परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजी करते हैं।'' 

वहीं जडेजा के बारे में बातचीत करते हुए हरभजन ने कहा, ''अगर रवींद्र जडेजा आईपीएल की तरह 2023 वर्ल्ड कप में भी कहर मचाते हैं तो इससे भारत को जबर्दस्त फायदा मिलने वाला है। गेंदबाजी में हमने आईपीएल में देखा था, जब रवींद्र जडेजा ने 20 से ज्यादा विकेट लिए थे।'' 

वर्ल्ड कप 2023 में भारत का शेड्यूल -

भारत बनाम आस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर , चेन्नई

भारत बनाम अफगानिस्तान , 11 अक्टूबर , दिल्ली

भारत बनाम पाकिस्तान , 15 अक्टूबर, अहमदाबाद

भारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे

भारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर , धर्मशाला

भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ

भारत बनाम क्वालीफायर टीम, 2 नवंबर , मुंबई

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता

भारत बनाम क्वालीफायर टीम, 11 नवंबर, बेंगलुरू

News Editor

Rahul Singh