बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं जडेजा, इस घरेलू क्रिकेटर को मिलेगा मौका
punjabkesari.in Saturday, Nov 26, 2022 - 05:20 PM (IST)
मुंबई : भारत के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा घुटने की चोट से पूरी तरह न उभर पाने के कारण बांग्लादेश के विरुद्ध अगले महीने होने वाले दो टेस्ट मैचों से बाहर हो सकते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों का हवाला देते हुए एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के वामहस्त स्पिनर सौरभ कुमार टेस्ट टीम में जडेजा की जगह लेंगे।
सौरभ बांग्लादेश-ए के खिलाफ दो चार-दिवसीय मैच खेलने के लिए गुरुवार को ढाका रवाना हुई भारत-ए टीम का हिस्सा हैं। भारत-ए और बांग्लादेश-ए के बीच दूसरा चार-दिवसीय मैच नौ दिसंबर को समाप्त होगा, जबकि भारत और बंगलादेश 14 दिसंबर से आधिकारिक टेस्ट की शुरुआत करेंगे।
उल्लेखनीय है कि जडेजा एशिया कप 2022 में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच के दौरान चोटग्रस्त हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने घुटने की सर्जरी करवाई थी। वह इस चोट के कारण एशिया कप के बाकी मैचों और टी20 विश्व कप 2022 में हिस्सा नहीं ले सके थे। बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ चार दिसंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज से भी जडेजा के बाहर होने की घोषणा बुधवार को कर दी थी। एकदिवसीय टीम में जडेजा की जगह शाहबाज अहमद को शामिल किया गया है।