जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद अपनी योजना का खुलासा किया, कहा- मुझे इस बारे में पता था

punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2023 - 03:02 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : रवींद्र जडेजा (42/7) और रविचंद्रन अश्विन (59/3) की घातक स्पिन जोड़ी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बॉडर्र-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में रविवार को छह विकेट से मात देकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। जडेजा को मैच में कुल 10 विकेट्स झटकने पर प्लेयर ऑप द मैच चुना गया। जडेजा ने मैच के बाद कहा, मुझे पता था कि वे रनों की तलाश में थे, इसलिए योजना सिर्फ स्टंप्स में गेंदबाजी करने की थी। 

रवींद्र जडेजा  प्लेयर ऑफ द मैच: मुझे लगता है कि मैं अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहा था। ये विकेट मुझे सूट करते हैं क्योंकि विषम गेंद स्पिन करती है और कुछ नीची रहती है। मुझे पता था कि वे स्वीप और रिवर्स स्वीप खेलेंगे, इसलिए मेरा विचार इसे सरल और सीधा रखने का था। मुझे पता था कि वे रनों की तलाश में थे, इसलिए योजना सिर्फ स्टंप्स में गेंदबाजी करने की थी। अगर वे गलती करते हैं तो मेरे पास मौका है। जडेजा ने हंसते हुए कहा, ऐसा मत सोचो कि इस तरह के विकेट पर मेरे खिलाफ स्वीप एक अच्छा विकल्प है। 

गौर हो कि पहली पारी में एक रन की बढ़त लेने वाली ऑस्ट्रेलिया मैच के तीसरे दिन सिफर् 113 रन पर ऑलआउट हो गयी। भारत ने 115 रन का लक्ष्य चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया को इस मामूली से स्कोर पर आउट करने के लिये अश्विन ने ट्रैविस हेड का विकेट लेकर दिन की शुरुआत की। इसके बाद जडेजा ने सात बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को 113 रन पर समेट दिया। यह जडेजा के टेस्ट क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले पहली पारी में ऑस्ट्रेलिय को 263 रन पर ढेर करने के बाद भारतीय पारी 262 पर सिमट कर रह गई थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News