IPL 2020 : जडेजा ने फैंस को दिलाया वापसी का भरोसा, कहा - हम जरूर जीतेंगे

punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2020 - 04:13 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल का 13वां सीज़न चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छा नहीं रहा। टीम को 10 में से 7 मैच हारने पड़े और कप्तान धोनी की भी खूब आलोचना हो रही है। लेकिन सीएसके के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को लगता है उनकी टीम जोरदार वापसी करेगी। जडेजा ने इसी को लेकर सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर की और उसके साथ टीम का हौंसला बढ़ाया। 

PunjabKesari

जडेजा ने लगातार हार और आलोचानाओं के बाद सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की जिसमें जडेजा खुद को और अपनी टीम को प्रेरित करते दिखे। जडेजा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की जिसमें लिखा हुआ हम जीत सकते हैं, हम जीतना होगा और हम जीतेंगे। जडेजा ने इस आईपीएल में गेंद और बल्ले दोनों से अच्ठा प्रदर्शन करके दिखाया और टीम के जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी में भी योगदान दिया।  

PunjabKesari

गौर हो कि लगातार हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी ने स्वीकार किया कि आईपीएल का यह सीज़न उनके लिए अच्छा नहीं रहा। आईपीएल में इस बार धोनी के बल्ले से न तो रन निकले रहे हैं और उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठाए जा रहें है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Related News