जडेजा का तेज थ्रो देख सब हुए हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो

punjabkesari.in Tuesday, Jan 15, 2019 - 01:49 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्कः आलराउंडर रविंद्र जडेजा मैदान पर अपनी चतुर फिल्डिंग की बदाैलत दुनियाभर में मशहूर हैं। जब गेंद उनकी तरफ जाती है तो बल्लेबाज भी दाैड़कर रन लेने में कई बार सोचने को मजबूर हो जाता है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में दूसरे वनडे के दाैरान भी जडेजा की दिल जीत लेने वाली फिल्डिंग देखने को मिली जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

यूं किया तेज थ्रो से कंगारू को आऊट
आस्ट्रेलिया के 26 रन पर 2 विकेट गि चुके थे। ऐसे में उस्मान ख्वाजा क्रीज पर डटे हुए थे। 19वां ओवर कुलदीप यादव फेंकने आए। उनके ओवर की तीसरी पर ख्वाजा ने शाॅट खेलकर रन पूरा करने की कोशिश की लेकिन गेंद जडेजा के हाथों में गई। जडेजा ने फुर्ती दिखाते हुए भागकर स्टंप पर गेंद मारी आैर गिल्लियां गिरते ही ख्वाजा को पवेलियन लाैटना पड़ा। उन्होंने इतनी तेजी से थ्रो किया था कि जिसे देख कोई भी हैरान रह जाए। ख्वाजा ने 23  गेंदों में 3 चाैकों की मदद से 21 रन बनाए।

बता दें कि सिडनी वनडे में भी उस्मान ख्वाजा रवींद्र जडेजा का ही शिकार बने थे। जडेजा ने अपनी शानदार स्पिन से ख्वाजा को एलबीडब्ल्यू (LBW) आउट किया था। उस्मान ख्वाजा 81 गेंदों में 59 रन बनाकर आउट हुए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Related News