Vijay Hazare Trophy : जडेजा ने 10 रन देकर निकाली 7 विकेट, 282 रन से टीम को दिलाई जीत

punjabkesari.in Sunday, Nov 13, 2022 - 06:00 PM (IST)

खेल डैस्क : विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के दूसरा दिन मणिपुर क्रिकेट टीम कभी नहीं भूलेगी। सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ग्राऊंड में खेले गए मुकाबले में उन्हें 282 रनों से हार झेलनी पड़ी। सौराष्ट्र ने पहले खेलते हुए 397 रन बनाए थे जिसमें समर्थ व्यास के 200 तो हरविक देसाई के 100 रन शामिल थे। बाद में गेंदबाजी करते हुए सौराष्ट्र के धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने महज 10 रन देकर 7 विकेट चटका लिए। जडेजा के कारण मणिपुर की टीम इतने दबाव में आ गई कि 115 रन पर ही आऊट हो गई।

 

सौराष्ट्र ने इससे पहले समर्थ व्यास और हरविक देसाईं की बदौलत जोरदार शुरूआत की थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 36.3 ओवर में 282 रन बनाए। देसाईं ने 107 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 100 रन बनाए। पुजारा भी इस दौरान फॉर्म में दिखे। उन्होंने भी 40 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 48 रन बनाए। समर्थ ने 131 गेंदों में 20 चौके और 9 छक्कों की मदद से 200 रन बनाए। अंत में जैकसन और प्रेरक ने महत्वपूर्ण पारी खेलकर स्कोर 397 तक पहुंचा दिया। 

 

जवाब में खेलने उतरी मणिपुर अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं ले सकी। 10वें ओवर में गेंदबाजी करने आए जडेजा ने करनजीत को आऊट कर मणिपुर को पहला झटका दिया। सौराष्ट्र के कप्तान उनादकट ने जडेजा से लगातार गेंदबाजी करवाई और वह लगभग हर ओर में विकेट लेते हुए दिखे। मणिपुर ने एक समय 57 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे। सातों विकेट जडेजा ने चटकाए थे। उन्होंने 10 ओवर में छह मेडन फेंककर 10 रन देते हुए सात विकेट लिए। इसके बाद अर्पित ने दो तो चेतन सकारिया ने एक विकेट लेकर मणिपुर को 115 रन पर रोक दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News