सबसे उपयोगी प्लेयर का तमगा मिलने पर रविंद्र जडेजा हुए खुश, कही यह बात

punjabkesari.in Wednesday, Jul 01, 2020 - 04:00 PM (IST)

नई दिल्ली : विजडन मैगजीन द्वारा 21वीं सदी का भारत का सबसे उपयोगी टेस्ट खिलाड़ी चुने जाने पर रविंद्र जडेजा बेहद खुश हैं। उन्होंने ट्विट कर अपनी खुशी जाहिर की है। जडेजा ने ट्विट में लिखा है- शुक्रिया, विजडन इंडिया ने मुझे ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर’ बनाने के लिए धन्यवाद दिया। मैं अपने सभी साथियों, कोचों, प्रशंसकों और शुभचिंतकों को आपके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि मेरा उद्देश्य हमारे देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना है। जय हिन्द।

जडेजा ने 2012 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के बाद से 49 टेस्ट खेलकर 1869 रन बनाए जिसमें एक शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 213 टेस्ट विकेट भी लिए हैं। टेस्ट में उनका योगदान अहम है। उनका बल्लेबाजी और गेंदबाजी औसत 10.62 रन इस सदी में दूसरा सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने एक हजार से अधिक रन बनाए और 150 से ज्यादा विकेट लिए हैं।

बता दें कि विजडन ने हर क्रिकेटर को मैच में उनके योगदान के आधार पर ‘एमवीपी रेटिंग’ दी थी। जडेजा को 97.3 एमवीपी रेटिंग मिली है और वह दुनिया के दूसरे सबसे उपयोगी खिलाड़ी बने हैं। पहले स्थान पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं। 

Jasmeet