जाखड़ ने एशियाई जूनियर एथलेटिक्स में जीता गोल्ड

punjabkesari.in Thursday, Jun 07, 2018 - 08:41 PM (IST)

गिफू (जापान): भारत ने एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के पहले दिन गुरूवार को शानदार शुरूआत करते हुए एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य सहित चार पदक जीत लिए।  

आशीष जाखड़ ने पुरुषों की हैमर थ्रो स्पर्धा में 76.86 मीटर की थ्रो के साथ स्वर्ण जीता और अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 75.04 मीटर को पीछे छोड़ दिया जो उन्होंने गत अप्रैल में जूनियर फेडरेशन कप में बनाया था। 


दमनीत सिंह ने 74.08 मीटर की थ्रो के साथ रजत जीता।  प्रियदर्शिनी सुरेश और पूनम सोनूने ने भारत को कांस्य पदक दिलाये। सुरेश ने महिला तिहरी कूद में 13.08 मीटर की अपनी सर्वश्रेष्ठ छलांग और पूनम ने महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में 17:03.75 का समय लेकर कांस्य पदक जीता। इस बीच जिस्ना मैथ्यूज ने महिलाओं की 400 मीटर दौड़ के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। 

Punjab Kesari