Sports Diary : जब लॉर्ड्स के पवेलियन में बैठकर उल्लू जैसे हरकतें करने लगे जेम्स एंडरसन

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 03:27 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : इंगलैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बारे में मशहूर है कि वह एकाग्र रहने के लिए तरह-तरह के तरीके इस्तेमाल करते रहते हैं। 2011 में लॉर्ड्स के मैदान पर जब टेस्ट मैच था तब एंडरसन ने ब्रॉड के साथ मिलकर ओवलिंग प्रक्रिया की थी। दरअसल, ओवलिंग एक थ्योरी है जिसके तहत इंसान ऊल्लू की तरह बैठता और रिएक्ट करता है। माना जाता है कि इससे तनाव को दूर करने में मदद मिलती है।

एंडरसन ने इसके लिए लॉर्ड्स में पवेलियन की बालकनी को चुना था जबकि ब्रॉड अपने एक अन्य साथी के साथ अज्ञात स्थान पर चले गए थे। 38 साल के हो चुके एंडरसन इसके अलावा अपने व्यवहार के कारण भी जाने जाते हैं। कहते हैं- 2013 में जो रूट ने एंडरसन को एक टी-शर्ट गिफ्ट की थी जिसपर ग्रूंपी शब्द लिखा हुआ था। (ग्रूंपी उस बिल्ली का नाम है जो अपने गुस्से के कारण बहुत मशहूर थी) 

एंडरसन जब 12 साल के थे तब वह बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज बनना चाहते थे। लेकिन जल्द ही उन्हें अहसास हो गया कि वह फास्ट बॉलर बनेंगे। हालांकि एंडरसन अभी भी अपने इस फन को भूले नहीं हैं। वह दोनों हाथों से बॉलिंग कर लेते हैं। एंडरसन कहते हैं कि वह अभी भी फस्र्ट क्लास क्रिकेट में लेफ्ट स्पिन गेंदबाजी करने की ख्वाहिश पाले बैठे हैं।

बता दें कि जेम्स एंडरसन इंगलैंड के सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाजों में से एक हैं। उनके नाम पर टेस्ट क्रिकेट में 589 विकेट दर्ज हैं। वह 194 वनडे में 269 विकेट भी ले चुके हैं। टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में वह इंगलैंड के टॉप विकेटटेकर हैं। 

Jasmeet