विंडीज के खिलाफ जेम्स एंडरसन ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, एंडरसन भी छूटे पीछे

punjabkesari.in Saturday, Jul 25, 2020 - 09:19 PM (IST)

नई दिल्ली : विंडीज के खिलाफ इंगलैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। दरअसल, विंडीज की पहली पारी में जेम्स एंडरसन ने शमर ब्रूक्स का विकेट लिया तो वह विंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इंगलैंड के गेंदबाजों की सूची में पहले नंबर पर आ गए। जेम्स की यह 87वीं विकेट थी। वह इंगलैंड की ओर से इंडिया, पाकिस्तान, श्रीलंका और साऊथ अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर भी हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट

ऑस्ट्रेलिया : इयान बॉथम (148)
बांगलादेश : मैथ्यू होगार्ड (23)
इंडिया : जेम्स एंडरसन (110)
आयरलैंड : स्टुअर्ट ब्रॉड (7)
न्यजूीलैंड : स्टुअर्ट ब्रॉड (66)
पाकिस्तान : जेम्स एंडरसन (63)
श्रीलंका : जेम्स एंडरसन (93)
साऊथ अफ्रीका : जेम्स एंडरसन (52)
विंडीज : जेम्स एंडरसन (87) *
जिमबाब्वे : डैरेन गॉफ (16)

इंग्लैंड बनाम विंडीज में सर्वाधिक टेस्ट विकेट

87 जेम्स एंडरसन
86 फ्रेड ट्रूमैन 
72 जॉन स्नो
70 एंगस फ्रेजर
64 स्टुअर्ट ब्रॉड
61 इयान बॉथम
60 स्टीव हैरिसन

Jasmeet