जेम्स एंडरसन ने ट्विटर पर ‘ऋषभ पंत’ शब्द को किया म्यूट, बढ़ती ट्रोलिंग है वजह
punjabkesari.in Thursday, Sep 01, 2022 - 11:06 PM (IST)

खेल डैस्क : जब से ऋषभ पंत ने इंगलैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को विकेट के पीछे शॉट मारा है तब से क्रिकेट फैंस एंडरसन की ऋषभ पंत का नाम लेकर खूब खिंचाई कर रहे हैं। इस बात का खुलासा खुद जेम्स एंडरसन ने किया है। एंडरसन की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह दोस्तों के साथ बैठे इसका रोचक खुलासा करते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल, एंडरसन से उनके दोस्त उनके ट्विटर अकाऊंट पर उस शब्द को बैन (म्यूट) करने की बात कहते हैं जिससे वह ज्यादा परेशान हैं। एंडरसन इस दौरान ऋषभ पंत का नाम लेते हैं। एंडरसन के मुंह से पंत का नाम सुनकर उनके दोस्त हंसने लगते हैं। महज 27 सैकेंड की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। देखें-
#teamindia #bcci #RishabhPant
— Duck (@DuckInCricket) September 1, 2022
James Anderson Has Muted The Word "Rishabh Pant" On Twitter Due To Lots Of Trolling. pic.twitter.com/k9D1YlDX2j
एंडरसन ऋषभ पंत के अलावा, ग्लेन मैक्ग्रा, स्टेन से भी बदतर, रिवर्स, स्वीप, और रिवर्स-स्वीप आदि शब्दों को भी म्यूट कर चुके हैं। इस सूची में ‘क्लाउडर्सन’ शब्द भी शामिल है, जिस शब्द का इस्तेमाल प्रशंसक जेम्स एंडरसन को ट्रोल करने के लिए करते हैं। यह शब्द इस्तेमाल प्रचलित है जिसमें दावा किया जाता है कि एंडरसन तभी अच्छा प्रदर्शन करते हैं जब बादल छाए हुए होते हैं।