ENG vs PAK : एंडरसन-ब्रॉड ने तोड़ा मुरलीधरन-वास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

punjabkesari.in Saturday, Aug 08, 2020 - 07:21 PM (IST)

नई दिल्ली : पाकिस्तान के खिलाफ मैनचैस्टर के मैदान पर चल रहे पहले टेस्ट के दौरान इंगलैंड के तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जिसके चलते वह खूब तारीफें बटोर रहे हैं। एंडरसन और ब्रॉड की जोड़ी अब साथ खेलते हुए 902 विकेट शेयर कर चुके हैं। ऐसा कर उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन और चामिंडा वास का रिकॉर्ड तोड़ा। वास और मुरलीधरन ने कुल मिलाकर 95 टेस्ट में 895 विकेट चटकाए थे। अब एंडरसन और ब्रॉड से आगे केवल शेन वार्न और ग्लेन मैकग्रा हैं जिनके नाम पर 1001 विकेट हैं। देखें रिकर्ॉर्ड-

टेस्ट में एक जोड़ी द्वारा सर्वाधिक विकेट


1001 शेन वार्न - ग्लेन मैक्ग्रा (104 टेस्ट)
902 जेम्स एंडरसन - स्टुअर्ट ब्रॉड (118)*
895 मुथैया मुरलीधरन - चामिंडा वास (95)
762 कर्टली एम्ब्रोस - कर्टनी वाल्श (95)

इंगलैंड को बचाने की भी जिम्मेदारी
इंगलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट खेल रही है। अगर पिछली पांच पारियां देखी जाएं तो इंगलैंड हमेशा से पहला टेस्ट हारा है। देखें रिकॉर्ड-
वेस्टइंडीज (साऊथहैम्प्टन, 2020) हारा 4 विकेट से
साऊथ अफ्रीका (सेंचुरियन, 2019) हारा 107 रन से
न्यूजीलैंड (माऊंड मउंनगुनई, 2019) पारी और 64 रन से हारा
ऑस्ट्रेलिया (बर्मिंघम, 2019) 251 रन से हारा
वेस्टइंडीज (ब्रिजटाऊन, 2019) 381 रन से हारा

हालांकि दोनों गेंदबाजों ने इंगलैंड को अच्छी स्थिति में ला दिया है कि लेकिन अब सारा दारमोदार इंगलैंड के बल्लेबाजों पर टिका है कि वह कैसी मिले लक्ष्य को भेदते हैं।

Jasmeet