पोलैंड के यान डूड़ा बने फीडे विश्व शतरंज कप के विजेता

punjabkesari.in Thursday, Aug 05, 2021 - 11:34 PM (IST)

सोच्ची , रूस ( निकलेश जैन ) पोलैंड के शीर्ष शतरंज ग्रांड मास्टर यान डूड़ा नें विश्व कप शतरंज के फाइनल मुक़ाबले मे रूस के सेरगी कार्याकिन को पराजित करते हुए अपना पहला विश्व कप जीत लिया । दोनों के बीच पहला क्लासिकल मुक़ाबला ड्रॉ रहने से स्कोर 0.5-0.5 था ।

दूसरे मुक़ाबले मे सफ़ेद मोहरो से खेल रहे डूड़ा ने  क्यूजीडी ओपेनिंग मे खेल की 18वीं चाल मे कार्याकिन की अपने वजीर की गलत चाल के बाद खेल पर जोरदार पकड़ बना ली और उसके बाद लगातार हो रहे हमलों के बीच सेरगी नें 30 चालों मे हार स्वीकार कर ली ।

इस जीत से विश्व रैंकिंग मे शानदार सुधार करते हुए डूड़ा 2756 अंको के साथ 13 वे स्थान पर पहुँच गए और अगले वर्ष फीडे कैंडीडेट मे भी जगह बनाने मे कामयाब रहे है । सेरगी कार्याकिन को दूसरे  स्थान से ही संतोष करना पड़ा ।

नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें रूस के फेडोसीव को 2-0 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया । कार्लसन विश्व कप तो नहीं जीत सके पर 9 अंक जोड़ते हुए 2855 अंको के साथ विश्व नंबर एक का अंतर और बड़ा करने मे कामयाब रहे ।

Content Writer

Niklesh Jain