पुराने गैजेट्स से जापान बनाएगा Medals, 2020 ओलंपिक में होंगे इस्तेमाल

punjabkesari.in Friday, Feb 08, 2019 - 06:38 PM (IST)

टोक्यो : टोक्यो 2020 ओलंपिक के सभी पदक इलेक्ट्रानिक कचरे के पुन:चक्रण प्रक्रिया से मिली धातु से बनाए जाएंगे। खेल के आयोजकों ने शुक्रवार को यह घोषणा की। तोक्यो ओलंपिक की आयोजन समिति ने 2017 में लोगों से पुराने स्मार्टफोन और लैपटाप सहित अन्य इलेक्ट्रानिक कचरे को एकत्रित करने की योजना लांच की थी जिसका उद्देश्य पदकों के लिये धातु इकट्ठा करना था। 

स्थानीय जापानी व्यवसाय और उद्योग से इस कचरे के रिसाइकिलिंग के बाद मिली धातु एकत्रित की जा चुकी है। शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार आयोजकों ने कहा कि जितनी मात्रा में धातु मिली है, उससे उसका लक्ष्य पूरा हो जाएगा और यह प्रक्रिया मार्च के अंत में समाप्त हो जाएगी। 

पिछले साल नवंबर में नगर निगम अधिकारियों ने 47,488 टन बेकार उपकरण एकत्रित किए थे जिसमें से लोगों ने स्थानीय नेटवर्क को 50 लाख इस्तेमाल किए जाने फोन दिए थे। ओलंपिक पदक बनाने के लिए पहले भी इलेक्ट्रानिक कचरे की पुन:चक्रण से मिली धातु इस्तेमाल की जा चुकी है जिसमें रियो ओलंपिक भी शामिल था। इस दौरान 30 प्रतिशत चांदी और कांसा ऐसे ही प्राप्त किया गया था।  

neel