ट्रंप ने रखा था ओलंपिक स्थगित करने का विचार, अब जापान की ओलंपिक मंत्री ने दिया ये बयान

punjabkesari.in Friday, Mar 13, 2020 - 06:52 PM (IST)

तोक्यो : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का तोक्यो ओलंपिक को एक साल के लिए स्थगित करने का सुझाव था जिसे जापान की ओलंपिक मंत्री ने ठुकरा दिया है। उन्होंने कहा कि इसे रद्द करने या स्थगित करने पर विचार नहीं कर रहे हैं। 

ओलंपिक कांस्य पदकधारी सेको हाशिमोटो ने शुक्रवार को तोक्यो में प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘आईओसी और आयोजन समिति इन्हें रद्द करने या स्थगित करने पर विचार नहीं कर रही है - बिलकुल भी नहीं।' अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और तोक्यो आयोजक तीन महीने पहले चीन में फैले कोरोना वायरस के बाद से अपने इस बयान पर अडिग है कि ओलंपिक खेलों की शुरूआत 24 जुलाई से होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News