Asian Games 2018: आखिरी दिन जापान ने ट्रायथलन में जीता गोल्ड मेडल

punjabkesari.in Sunday, Sep 02, 2018 - 02:25 PM (IST)

जकार्ताः इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबंग में रविवार को 18वें एशियाई खेलों की आखिरी स्पर्धा मिश्रित ट्रायथलन में जापान को स्वर्ण पदक के साथ इन खेलों का भी समापन हो गया।  

जापान की मिश्रित टायथलन टीम सातो यूका, ताकाहाशी यूको, फुरूया जमपेई तथा होसोदा यूइची ने एक घंटा 30 मिनट 39 सेकंड का समय लेकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। संयुक्त कोरिया (1:32:51) का समय लेकर रजत और हांगकांग (1:33:04) को कांस्य मिला।  

इसी के साथ इन खेलों में जापान ने 75वां स्वर्ण पदक लेकर कुल 205 पदकों के साथ दूसरे पायदान पर रहकर समापन किया। संयुक्त कोरिया को 49 स्वर्ण सहित कुल 177 पदक मिले और वह तीसरे नंबर पर रहा है। चीन ने सर्वाधिक 132 स्वर्ण सहित कुल 289 पदक जीते और वह शीर्ष पर रहा।

Mohit