जापानी प्रधानमंत्री सुगा बोले- अगले साल करवाकर रहेंगे ओलंपिक

punjabkesari.in Friday, Dec 04, 2020 - 02:16 PM (IST)

टोक्यो : जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने कहा है कि जापान अब भी अगले साल टोक्यो में ओलंपिक और पैरालम्पिक कराने के लिए प्रतिबद्ध है। कोरोना महामारी के कारण गत मार्च में जापान सरकार और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने टोक्यो ओलंपिक को अगले साल तक के लिए स्थगित करने का फैसला किया था। 

सुगा ने कहा- इस साल सितंबर में संयुक्त राष्ट्र आम सभा को संबोधित करते हुए मैंने कहा था कि हम अगले साल टोक्यो में ओलंपिक और पैरालम्पिक आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस द्दढ़ संकल्प के साथ हम सुरक्षित ओलंपिक का आयोजन कराने की हर संभव कोशिश करेंगे।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गत 11 मार्च को कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित किया था। उल्लेखनीय है कि जापान में अबतक कोरोना के 155000 मामले सामने आए हैं और 2100 लोगों की मौत हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News