US Open से पहले जापान को लगा झटका, शीर्ष टेनिस खिलाड़ी निशिकोरी को हुआ कोरोना

punjabkesari.in Monday, Aug 17, 2020 - 06:13 PM (IST)

वाशिंगटन : जापान के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी और गत वर्ष यूएस ओपन के उपविजेता रहे केई निशिकोरी ने रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद वेस्टर्न और सदर्न ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। निशिकोरी ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी देते हुए कहा, ‘‘मेरे पास कुछ दुर्भाग्यपूर्ण खबरें हैं। आज की सुबह मैं फ्लोरिडा में था और मैं कोरोना संक्रमित पाया गया हूं।'

निशिकोरी ने वेस्टर्न और सदर्न ओपन के लिए सोमवार को न्यूयॉकर् जाने की योजना बनाई थी। यह टूर्नामेंट आमतौर पर सिनसिनाटी में खेला जाता था, लेकिन कोविड-19 के मद्देनजर इसे न्यूयॉर्क में यूएस ओपन के स्थल पर स्थानांतरित कर दिया गया है। दोनों टूर्नामेंट फ्लशिंग मीडोज में बिली जीन किंग राष्ट्रीय टेनिस सेंटर में खेले जाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘मुझे इस समय सिनसिनाटी टूर्नामेंट से बाहर होना होगा। मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं और संक्रमण के लक्षण कम हैं लेकिन ऐहतियात के तौर पर मैं कुछ दिनों तक पूर्णत: आइसोलेशन में रहूंगा।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News