जेसन होल्डर ने 6 विकेट लेकर तोड़े कई रिकॉर्ड, यह स्पैशल रिकॉर्ड बनाया

punjabkesari.in Friday, Jul 10, 2020 - 03:26 PM (IST)

नई दिल्ली : विंडीज कप्तान जेसन होल्डर ने बीते दिनों साऊथहैप्टन के मैदान पर अपनी तेज गेंदबाजी का कमाल दिखाते हुए इंगलैंड को महज 204 रनों पर सिमेट दिया। होल्डर ने छह विकेट हासिल किए। इसके साथ ही होल्डर ने कई बड़े रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा लिया। खास तौर पर 2018 के बाद से होल्डर का प्रदर्शन और भी निखरता हुआ नजर आ रहा है। वह सबसे बैस्ट बॉलिंग औसत निकालने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। देखें उनके बनाए रिकॉर्ड-

2018 के बाद टैस्ट में बैस्ट बॉलिंग औसत
जेसन होल्डर (वैस्टइंडीज) औसत 13.5
दुनी ओलिवर (साऊथ अफ्रीका) औसत 17.1
उमेश यादव (इंडिया) औसत 18.5
जेसन होल्डर (इंडिया) औसत 19.1
मार्ने मार्केल (साऊथ अफ्रीका) औसत 19.8

इंगलैंड के खिलाफ बैस्ट विंडीज बॉलिंग परफार्मेंस (बतौर कप्तान)
जेसन होल्डर 6/42 (2020)
जॉन गॉडार्ड, 5/31 (1948)
गैरी सोबर्स, 5/41 (1966)
गैरी सोबर्स, 5/42 (1969)
जॉन गॉडार्ड, 4/25 (1950)

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल
12 इमरान खान, पाकिस्तान 
9 रिची बेनॉड, ऑस्ट्रेलिया
8 बिशन सिंह बेदी, भारत
7 जेसन होल्डर, विंडीज
7 कर्टनी वॉल्श, विंडीज

Jasmeet