वेस्टइंडीज कप्तान जेसन होल्डर ने हार के लिए इसे माना जिम्मेदार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 30, 2018 - 08:57 AM (IST)

जालंधर: भारत के खिलाफ मुंबई में खेले गए चौथे मैच से पहले वेस्टइंडीज टीम भारत को अच्छी टक्कर देती नजर आ रही थी। लेकिन चौथे मैच में यही टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे धराशाई हो गई। पिछले कुछ मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मुंबई वनडे में सस्ते में निपट गए। 224 रन से चौथा वनडे गंवाकर वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर बेहद निराश दिखे। पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान उन्होंने कहा कि हम आज अच्छा खेल नहीं दिखा पाए। हमने उन्हें ज्यादा रन बनाने के मौके दे दिए। इसके साथ ही हम बल्ले से भी कुछ खास नहीं कर पाए। 

होल्डर ने कहा कि शुरुआत में विकेट गंवाना हमारे लिए काम खराब कर गया। ऊपर से रन आउट होना ऐसी चीज है जो लिमिटेड ओवर्स में आप कम से कम चाहते हैं। इस कारण ही हमारे दो अच्छे प्लेयर पवेलियन लौट गए। 370 का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए आपको बहुत सारी चीजें करनी पड़ती हैं। आप रन आउट नहीं हो सकते या फिर आपको बड़ी पार्टनरशिप बनानी होती है। पूरी टीम का ढांचा एक बार फिर से देखना होगा। अगली गेम में आपको असर दिखेगा।

 

Jasmeet