जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में पूरे किए 100 विकेट, कोहली कनेक्शन का है अहम रोल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 28, 2020 - 09:42 PM (IST)

स्पोर्टस डेस्क : मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ आईपीएल में एक नया कीर्तिमान बना लिया है। बुमराह ने आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का विकेट लेते ही आईपीएल में अपने100 विकेट पूरे कर लिए है। बमुराह का 100वां शिकार विराट बने। बुमराह का विराट के साथ एक खास कनेक्शन भी जुड़ा हुआ है।

बुमराह के 100वें विकेट की खास बात यह रही कि उन्होंने विराट कोहली का विकेट लिया। बुमराह के आईपीएल के पहले शिकार भी आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ही थे। विराट के खिलाफ बुमराह का प्रदर्शन बहुत बढ़िया नहीं रहा है। वह 12 पारियों में सिर्फ 3 बार ही विराट को आउट कर पाए हैं। 
 

कोहली बनाम बुमराह (आईपीएल)

12 पारी
115 रन 
78 गेंद
3 बार आउट 
147.741 स्ट्राईक रेट

IPL में MI के लिए सबसे ज्यादा विकेट

लसिथ मलिंगा - 170
हरभजन सिंह - 127
जसप्रीत बुमराह - 102 *
मिशेल मैकक्लेनाघन - 71

आईपीएल टीमों के खिलाफ बुमराह का प्रदर्शन

टीम   विकेट्स              
चेन्नई सुपर किंग्स  8
दिल्ली कैपिटल्स  11
गुजरात लायंस 5
किंग्स इलेवन पंजाब 17
कोलकाता नाईट राईडर्स 12
राजस्थान रॉयल्स 11
राईजिंग पुणे सुपरजायंट्स 7
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू 19
सनराईजर्स हैदराबाद  12

 

बता दें कि बुमराह ने अपना आईपीएल डेब्यू साल 2013 में मुंबई की टीम से किया था। वह अपने यूनीक एक्शन के लिए काफी चर्चा में रहे। बुमराह ने लगातार मुंबई के लिए अच्छा प्रदर्शन करते रहे जिसका फायदा उन्हें मिला और वह जल्द ही टीम इंडिया के सबसे अहम गेंदबाज बन गए।  
 

Raj chaurasiya