जसप्रीत बुमराह ने बनाया रिकॉर्ड, मुंबई इंडियंस ने दिया शानदार तोहफा

punjabkesari.in Sunday, Sep 19, 2021 - 07:28 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल के दूसरे चरण का पहला मैच दुबई के स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में उतरते ही मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है और वह दिग्गजों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं। जसप्रीत बुमराह आईपीएल में 100 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान की बराबरी कर ली है।  

बुमराह इसी के साथ आईपीएल में 100 मैच खेलने वाले भारत के 7वें तेज गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले जहीर खान, प्रवीण कुमार, विनय कुमार, इरफान पठान, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव ही भारत के ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो 100 या उससे अधिक आईपीएल मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। 

सर्वाधिक आईपीएल मैच खेलने वाले भारतीय तेज गेंदबाज

126 - भुवनेश्वर कुमार 
121 - उमेश यादव
119 - प्रवीण कुमार 
105 - विनय कुमार
103 - इरफान पठान
100 - जसप्रीत बुमराह
100 - जहीर खान

PunjabKesari

बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए 100 मैच खेलने वाले 6 छठे खिलाड़ी हैं। इस अवसर पर मुंबई इंडियंस ने टीम के मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक शानदार तोहफा भी दिया। मुंबई इंडियंस ने बुमराह को 100वें मैच के लिए 100 नंबर की खास जर्सी भेंट की। इसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

मुंबई इंडियंस के लिए सर्वाधिक आईपीएल मैच खेलने वाले खिलाड़ी

172 - किरोन पोलार्ड
162 - रोहित शर्मा
136 - हरभजन सिंह
122 - लसिथ मलिंगा
114 - अंबाती रायुडू
100 - जसप्रीत बुमराह


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News