कप्तान Jasprit Bumrah ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, ब्रॉड के एक ओवर में आए 35 रन

punjabkesari.in Saturday, Jul 02, 2022 - 06:23 PM (IST)

खेल डैस्क : बर्मिंघम टेस्ट के दौरान ऋषत पंत और रविंद्र जडेजा के शतकों के बाद  भारतीय फैंस को कप्तान जसप्रीत बुमराह का जलवा भी देखने को मिला। आखिरी नंबरों पर बल्लेबाजी करने आए बुमराह ने महज 16 गेंदों में 31 रन बनाए और टीम का स्कोर 400 से ऊपर ले जाने में मदद की। बुमराह जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन आए। यह टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में आए सबसे ज्यादा रन है। ब्रॉड ने इस दौरान वाइड और नो बॉल पर भी रन खाए। देखें रिकॉर्ड-

टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन
35 जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ, बर्मिंघम 2022
28 ब्रायन लारा ने आर पीटरसन के खिलाफ, जोहान्सबर्ग 2003
28 जॉर्ज बेली ने जेम्स एंडरसन के खिलाफ, पर्थ 2013
28 केशव महाराज ने जे रूट के खिलाफ, पोर्ट एलिजाबेथ 2020

बता दें कि टी-20 में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन खाने का रिकॉर्ड भी स्टुअर्ट ब्रॉड के ही नाम है। ब्रॉड ने 2008 टी-20 क्रिकेट विश्व कप के दौरान डरबन के मैदान पर भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह से एक ओवर में 6 छक्के खाए थे। अंकिला धनंजय भी एक ओवर में 36 रन दे चुके हैं। 


ऐसा रहा ब्रॉड का ओवर 
83.1 : बुमराह ने फाइन लैग पर शॉट मारी। 4 रन। 
83.2 : ब्रॉड ने वाइड गेंद फेंकी जो विकेटकीपर्स से भी पकड़ी नहीं गई। 5 रन।
83.2 : ब्रॉड की अगर गेंद नो रही इसपर बुमराह ने सिर के ऊपर से छक्का लगाया। 6 रन।
83.2 : ब्रॉड ने यार्कर की कोशिश की लेकिन फुलटॉस चली गई। बुमराह ने इस पर जोरदार शॉट लगाया। 4 रन।
83.3 : ब्रॉड की सीधी गेंद पर बुमराह के बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा। गेंद बाऊंड्री पार। 4 रन।
83.4 : मिड ऑन की ओर शॉट लगाते बुमराह क्रीज पर गिरे लेकिन बॉल बाऊंड्री पार हुई। 4 रन।
83.5 : बुमराह का लॉन्ग ऑन पर बड़ा शॉट। ड्रेसिंग रूम में बैठे भारतीय खिलाड़ी उछल पड़े। 6 रन।
83.6 : ब्रॉड ने बुमराह को यॉर्कर फेंकी जोकि उन्होंने रोक लिया। सिराज रन आऊट होने से बचे। 1 रन।
इस तरह बुमराह ने ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन खींच लिए। 

बुमराह की पारी के दौरान ड्रेसिंग रूम में बैठे टीम इंडिया के खिलाड़ी भी झूमते नजर आए। सभी ने कप्तान बुमराह की पारी का जमकर आनंद लिया। 

Content Writer

Jasmeet