मुंबई के बैस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पड़े हैं सीजन में सबसे ज्यादा छक्के

punjabkesari.in Sunday, Oct 04, 2020 - 08:13 PM (IST)

नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी खेमे की धार माने जाते रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए यह सीजन बहुत अच्छा नहीं जा रहा है। यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर बुमराह सिर्फ एक मैच को छोड़कर अपना प्रभाव जमा नहीं पाए हैं। हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद बुमराह से जुड़े कुछ ऐसे आंकड़े सामने आए हैं जोकि सबको हैरान करने के लिए काफी है। बुमराह सीजन में सबसे ज्यादा 11 छक्के खाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। देखें रिकॉर्ड-

सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज

11 जसप्रीत बुमराह
10 रविंद्र जडेजा
9 सैम कुरैन
8 सुनील नेरेन

यही नहीं यॉर्कर के लिए जाने जाते बुमराह इस सीजन में अपना यह प्रभावी हथियार इस्तेमाल ही नहीं कर पा रहे हैं। अगर सीजन में यॉर्कर की लिस्ट देखी जाए तो बुमराह टॉप 5 बॉलरों में भी नहीं है। इस लिस्ट में टी. नटराजन 20 यॉर्कर मारकर पहले नंबर पर बने हुए हैं। पांचवें नंबर पर आंद्रे रसेल का नाम है जिन्होंने अब तक 6 यॉर्कर मारे हैं। कमाल की बात यह है कि बुमराह अब तक 5 मैचों में 5 यॉर्कर भी नहीं मार पाए हैं।

जसप्रीत बुमराह का सीजन में प्रदर्शन


43 रन, 1 विकेट बनाम चेन्नई 
32 रन, 2 विकेट बनाम कोलकाता
42 रन, 0 विकेट बनाम बेंगलुरु
18 रन, 2 विकेट बनाम पंजाब
41 रन, 2 विकेट बनाम हैदराबाद

सिर्फ पंजाब के खिलाफ मैच को छोड़ दें तो वह महंगे ही साबित हुए हैं। 
 

Jasmeet