यॉर्कर गुरु लसिथ मलिंगा की रिटायरमेंट पर बोले जसप्रीत बुमराह, कहा प्रशंसक बना रहूंगा

punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2019 - 05:50 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कहा कि वह एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज व यॉर्कर गुरु लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) के प्रशंसक बने रहेंगे। मलिंगा ने कोलंबो के घरेलू मैदान पर अपने करियर के अंतिम वनडे में 9.4 ओवर में दो मेडन से 38 रन देकर तीन विकेट झटके। उन्होंने 226 वनडे मैचों में 338 विकेट चटकाए। बुमराह ने ट्विटर पर लिखा- मलिंगा की उत्कृष्ट गेंदबाजी। क्रिकेट के लिए आपने जो कुछ भी किया है, उसके लिए धन्यवाद। मैं हमेशा से आपका प्रशंसक रहा हूं और हमेशा रहूंगा।

लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी एक्शन

मलिंगा और बुमराह को अलग तरह के गेंदबाजी एक्शन के लिए जाना जाता है। दोनों के पास तेज गति से यार्कर डालने की क्षमता है। आईपीएल में लंबे समय से दोनों गेंदबाज मुंबई इंडियन्स के लिए खेल रहे हैं। अपना आखिरी एकदिवसीय खेलने के बाद मलिंगा ने कहा- मुझे लगता है कि यह मेरे लिए एकदिवसीय से संन्यास लेने का सही समय है। मैं पिछले 15 साल से श्रीलंका के लिए खेल रहा हूं और यह आगे बढऩे का सही समय है। उन्होंने कहा- मेरा समय समाप्त हो गया है और मुझे जाना होगा।

Jasmeet