जसप्रीत बुमराह ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, श्रीलंकाई प्लेयर को ही छोड़ गए पीछे

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2020 - 09:28 PM (IST)

नई दिल्ली : पुणे के मैदान पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने एक बार फिर से अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाया। पहले ही ओवर में श्रीलंकाई ओपनर गुणाथिलके का विकेट चटकाने वाले बुमराह ने अपना दूसरा ही ओवर मेडन फेंककर टी-20 क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अब जसप्रीत बुमराह ऐसे पहले गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने ट्वंटी-20 क्रिकेट में बतौर गेंदबाज सबसे ज्यादा मेडन (7) फेंके हैं। देखें रिकॉर्ड-

ट्वंटी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर 

7 जसप्रीत बुमराह, भारत
6 नुवान कुलसेकरा, श्रीलंका
5 हरभजन सिंह, भारत
5 डी जॉनसन, आयरलैंड
5 अजंता मेंडिस, श्रीलंका

भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 विकेट

Jasprit Bumrah photo, Jasprit Bumrah images
53 जसप्रीत बुमराह*
52 आर अश्विन 
52 युजवेंद्र चहल
41 भुवनेश्वर कुमार
39 कुलदीप यादव
38 हार्दिक पांड्या
(बुमराह ने गुणाथिलके का विकेट निकालते ही यह रिकॉर्ड अपने नाम पर कर लिया था।)

चोट के बाद जसप्रीत बुमराह ने की जोरदार वापसी

Jasprit Bumrah photo, Bumrah images, Bumrah photos
जसप्रीत बुमराह बीते महीने चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर रहे थे। आखिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली महत्वपूर्ण वनडे सीरीज से पहले उन्हें टीम में फिर से मौका मिला। बुमराह ने भी भुनाते हुए किफायती गेंदबाजी कर अपने फैंस का दिल जीत लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News