SA vs IND : जसप्रीत बुमराह ने झटके 5 विकेट, महान गेंदबाजों की लिस्ट में हुए शामिल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 12, 2022 - 09:40 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज तीसरा मैच केपटाउन में खेला जा रहा है। भारत ने अपनी पहली पारी में 223 रन बनाए। बल्लेबाजी के लिए आई द. अफ्रीकी टीम को भी भारतीय तेज गेंदबाजों ने 210 रन पर ही रोक दिया। द. अफ्रीका को इस स्कोर पर रोकने के लिए जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा। जसप्रीत बुमराह ने द. अफ्रीका के 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। बुमराह इसके साथ ही महान गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। देखें बुमराह के रिकॉर्ड - 

एक एशियाई टेस्ट गेंदबाज द्वारा SENA देशों सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत (कम से कम 50 विकेट) 

24.0: जसप्रीत बुमराह
24.1: वसीम अकरम
25.0: मोहम्मद आसिफ
26.5: मुरलीधरन
26.6: इमरान खान

द. अफ्रीका में भारतीयों द्वारा सर्वाधिक टेस्ट 5 विकेट हॉल

3 - जवागल श्रीनाथ
2 - जसप्रीत बुमराह*
2 - मोहम्मद शमी
2 - वेंकटेश प्रसाद
2 - श्रीसंत

जसप्रीत बुमराह के डेब्यू के बाद से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक बार 5 विकेट हॉल

7: जसप्रीत बुमराह*
7: जेसन होल्डर
7: टिम साउथी

28 साल की उम्र में SENA देशों में सर्वाधिक सर्वाधिक 5 विकेट हॉल

5: जसप्रीत बुमराह*
5: कपिल देव
4: जहीर खान
4: इरापल्ली प्रसन्ना
   
विदेशी जमीं पर पहले 25 टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों द्वारा सर्वाधिक विकेट

108* जसप्रीत बुमराह
100 भागवत चंद्रशेखर
 99 रविचंद्रन अश्विन
 92 ईरापल्ली प्रसन्ना
 92 कपिल देव
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News