‘जाट अच्छे ड्राइवर होते हैं’, दीपक हुड्डा की बल्लेबाजी पर फैंस की प्रतिक्रिया आई चर्चा में

punjabkesari.in Monday, Apr 04, 2022 - 10:37 PM (IST)

खेल डैस्क : लखनऊ सुपर जायंट्स के दीपक हुड्डा इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैैं। उन्होंने गुजरात के खिलाफ 55 तो चेन्नई के खिलाफ 13 रन बनाए थे। सोमवार को हैदराबाद के खिलाफ जब उनकी टीम 27 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी थी तब उन्होंने 33 गेंदों में 51 रन की पारी खेलकर अपनी टीम के मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। हुड्डा के बल्ले से इस दौरान तीन चौके और तीन छक्के भी निकले। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा उनके उस छक्के की हुई जो उन्होंने उमरान मलिक की गेंद पर लगाया। 

दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने इस मैच में तेज गति से गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उमरान ने 152 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी की। लेकिन हुड्डा के सामने यह काम नहीं आई। हुड्डा ने दीपक हुड्डा की पहली गेंद पर चौका जमाया तो दूसरी गेंद जोकि 148 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से थी पर छक्का जड़ दिया। तेज गति की गेंदों के आगे दीपक हुड्डा ने अपनी तक्नीक के कारण खूब प्रशंसा जुटाई। खास तौर पर सोशल मीडिया पर बैठे प्रशंसकों ने खूब तारीफ की। एक प्रशंसक ने लिखा- मैं हमेशा विश्वास करता हूं कि जाट बेहतरीन ड्राइवर होते हैं। आज इसपर और यकीन हो गया जब दीपक हुड्डा को उमरान मलिक की तेज गति को कंट्रोल करते हुए देखो। देखें ट्विट-


फैंस ने की जमकर तारीफ

Content Writer

Jasmeet