पुजारा के काम आए Jaydev Unadkat, 9 विकेट चटकाकर काऊंटी में दिलाई टीम को रोमांचक जीत
punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 10:23 PM (IST)
खेल डैस्क : भारतीय क्रिकेटर जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) इस समय इंगलैंड में काऊंटी क्रिकेट खेलने गए हैं। उन्हें ससेक्स क्लब ने अनुबंधित किया था। इसी क्लब की कप्तानी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) कर रहे हैं। बहरहाल, काऊंटी चैम्पियनशिप डिविजन 2 के एक अहम मुकाबले में ससेक्स ने जयदेव उनादकट के 9 विकेटों की बदौलत लैस्टरशायर को 15 रन से हरा दिया। लैस्टरशायर दूसरी पारी में 500 रन से ज्यादा के लक्ष्य का मजबूती से पीछा कर रहा था लेकिन उनादकट ने दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर अपने क्लब को रोमांचक जीत दिला दी।
The winning moment! 🎯 pic.twitter.com/TIRrVVETEh
— Sussex Cricket (@SussexCCC) September 13, 2023
मुकाबले की बात करें तो ससेक्स ने पहले खेलते हुए टॉम हेन्स के 39, जेम्स कोल्स के 44 तो फिन हडसन-अप्रेंटिस के 92 गेंदों पर बनाए गए 65 रनों की बदौलत 262 रन बनाए थे। कप्तान पुजारा पहली पारी में केवल 26 रन ही बना पाए थे। इसके जवाब में लैस्टरशायर की टीम ऋषि पटेल के 48 रनों के बावजूद 108 रन पर सिमट गई। उनादकट ने पहली पारी में 23 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए।
A special shout out to @JUnadkat, what a performance! 💫 pic.twitter.com/r2bCvshv8D
— Sussex Cricket (@SussexCCC) September 13, 2023
दूसरी पारी खेलने उतरी ससेक्स ने टॉम क्लार्क के 69, जेम्स कोल्स के 63 रनों की बदौलत 344 रन बनाए थे। इस तरह लैस्टरशायर के सामने 498 रन का लक्ष्य था। लैस्टरशायर की ओर से कोलिन एक्ररमैन ने 190 गेंदों पर 136, उमर एमीन ने 185 गेंदों में 94, बेन कोक्स ने 125 गेंदों पर 58, टॉम स्क्रिवेन ने 108 गेंदों में 78 रन की बदौलत मजूती से लक्ष्य का पीछा किया लेकिन उनादकट ने अहम मौकों पर विकेट निकालकर अपनी टीम को 15 रनों से जीत दिला दी।