INDW vs AUSW : भारतीय महिला टीम ने भी 6 विकेट से गंवाया पहला वनडे

punjabkesari.in Thursday, Dec 28, 2023 - 08:54 PM (IST)

मुंबई : आस्ट्रेलिया ने 3 बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों की मदद से गुरुवार को यहां 3 मैच की महिला एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के पहले मुकाबले में भारत को 21 गेंद रहते 6 विकेट से शिकस्त दी। भारतीय टीम ने जेमिमा रोड्रिग्स के 82 रन और पूजा वस्त्राकर के नाबाद 62 रन की बदौलत 8 विकेट पर 282 रन का स्कोर खड़ा किया। यह आस्ट्रेलिया के खिलाफ खिलाफ भारत का सर्वोच्च वनडे स्कोर भी था। आस्ट्रेलिया ने फोबे लिचफील्ड (78 रन), एलिसे पैरी (75 रन) और तहलिया मैकग्रा (नाबाद 68 रन) के अर्धशतकों से यह लक्ष्य 46.3 ओवर में 4 विकेट पर 285 रन बनाकर हासिल कर लिया। 

 


इससे पहले भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही थी। शैफाली वर्मा महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। इसके बाद ऋचा घोष 21 तो कप्तान हरमनप्रीत कौर 9 रन बनाकर आऊट हो गईं। यस्तिका भाटिया 64 गेंदों पर 49 तो जेमिमा रोड्रिग्ज ने 77 गेंदों पर 82 रन बनाकर स्कोर मजबूत किया। जेमिमा ने दीप्ति के 21 तो अमनजोत के 20 रन पर आऊट होने के बाद पूजा वस्तकार के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया। पूजा ने 46 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 62 रन बनाए और स्कोर 282 रन पर ला खड़ा किया। 

 


जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत खराब रही। पहली ही ओवर में रेणुका ठाकुर सिंह ने कप्तान एलिसा हेली को पवेलियन की राह दिखा दी। लेकिन इसके बाद लिचफील्ड और एलिसा पेरी ने मजबूत साझेदारी की। लिचफील्ड ने 89 गेंदों पर 78 तो एलिसा ने 75 रन बनाए। मध्यक्रम में बेथ मूनी ने 47 गेंदों पर 42 तो ताहिला मैकग्रा ने 55 गेंदों पर 68 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज होनी है। आगामी मुकाबला 30 दिसंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा।

Content Writer

Jasmeet