भुवनेश्वर की गेंद पर टूट गया जिम्मी नीशम का बल्ला, अगली ही गेंद पर हुए OUT

punjabkesari.in Friday, Nov 19, 2021 - 09:17 PM (IST)

खेल डैस्क : टी-20 क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान पर न्यूजीलैंड को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जिम्मी नीशम भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए। रांची के मैदान पर खेले गए मैच में नीशम गेंद को कनेक्ट करने से बुरी तरह चूकते हुए दिखे। 18वें ओवर में तो भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की गेंद उनका बल्ला ही तोड़ गई। नीशम बार-बार बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में थे। इसी बीच उन्होंने भुवी की गेंद को आगे बढ़कर मारने की कोशिश की लेकिन उनका बल्ला जवाब दे गया। गेंद बल्ले के किनारे पर लगी जिससे वह टूट गया।

नीशम इस मैच के दौरान बड़ा शॉट लगाने में हिचकिचाते दिखे। उन्होंने 12 गेंदों में महज तीन रन बनाए जोकि टी-20 मैच के हिसाब से ठीक नहीं है।  नीशम उस अहम मौके पर आऊट हुए जब न्यूजीलैंड की टीम 170 के करीब पहुंच सकती थी लेकिन नीशम के आऊट होने से पुछल्ले बल्लेबाजों पर दबाव बन गया। इसी कारण सेंटनर 9 गेंदों में 8 तो मिल्रे 4 गेंदों में 5 ही रन बना पाए। 

Content Writer

Jasmeet