जिंदल स्टेनलेस फाउंडेशन और दिल्ली गोल्फ क्लब ने किया गठजोड़

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 07:22 PM (IST)

 

नई दिल्ली : भारत के सबसे पुराने गोल्फ क्लबों में से एक दिल्ली गोल्फ क्लब ने अब ओलंपिक खेल बन चुके गोल्फ को मुख्यधारा में लाने और लोकप्रिय बनाने के लिए जिंदल स्टेनलेस फाउंडेशन के साथ गठजोड़ किया है। जिंदल स्टेनलेस फाउंडेशन (जेएसएफ) से मिले अनुदान का उपयोग दो तरह से किया जाएगा। पहला उद्देश्य होगा प्रतिभावान बच्चों, सहकर्मियों और खिलाड़ियों को गोल्फ का प्रशिक्षण देना जो नया कौशल सीखने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे गोल्फ को एक आकर्षक तथा आय के लिहाज़ से लाभकारी खेल के तौर पर संवर्धित किया जा सके। साथ ही, दूसरा उद्देश्य होगा दिल्ली गोल्फ क्लब (डीजीसी) के हरे-भरे परिसरों का उन्नयन और रख-रखाव करना।

इस मौके पर जेएसएफ की अध्यक्ष दीपिका जिंदल ने कहा, ‘गोल्फ भारत में एक उभरता हुआ खेल है, हालांकि गोल्फ के इच्छुकों के लिए इस खेल की सुलभता एक बड़ी चुनौती है। इस पहल के साथ हम इन सभी प्रतिभाशाली और अभिलाषी खिलाड़ियों को वह मौका देना चाहते हैं। ऐसे मौकों से इस खेल में प्रवेश करने की शुरूआती बाधाएं दूर होंगी जो देश में गोल्फ के प्रसार में अड़चन हैं।' जेएसएफ जैसे संगठनों के साथ गठजोड़ और इनके समर्थन से डीजीसी को अपने बुनियादी ढांचे के उन्नयन की योजना को मूर्त रूप देने में मदद मिलेगी। डीजीसी के पुनरुद्धार का काम मशहूर गोल्फ कोर्स आकिर्टेक्चर कंपनी गैरी प्लेयर डिज़ाइन कर रही है। नवीनीकरण के बाद डीजीसी का गोल्फ कोर्स 2019 के अंत में खुलेगा। 

Sanjeev