जिरी वेस्ले टाटा ओपन महाराष्ट्र में पुरुष एकल चैम्पियन बने

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2020 - 11:08 AM (IST)

पुणे: चेक गणराज्य के जिरी वेस्ले ने टाटा ओपन महाराष्ट्र के पुरुष एकल फाइनल में रविवार को यहां बेलारूस के इगोर गेरासिमोव को हराकर पिछले पांच साल में अपना पहला एटीपी टूर खिताब जीता। वेस्ले ने आठवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी के खिलाफ इस मुकाबले को 7-6, 7-5, 6-3 से अपने नाम किया। उन्होंने अपना पिछला एटीपी टूर खिताब 2015 में आकलैंड में जीत था।

विश्व रैंकिंग के पूर्व 35वें नंबर के खिलाड़ी वेस्ले ने कहा, ‘मैं भारत वापस आकर और खिताब जीतकर काफी खुश हूं। मैं समर्थकों को धन्यवाद करता हूं। मैं इस लय को आने वाले टूर्नामेंटों में जारी रखना चाहूंगा।' पुरूष युगल में क्रिस्टोफर रूंगकाट और आंद्रे गोरांस्सोन की जोड़ी ने अपना पहला एटीपी खिताब जीता। इस जोड़ी ने गैंडस्लैम विजेता जोनाथन इर्लिच और आंद्रेई वासिलेवस्कि की जोड़ी को 6-2, 3-6, 10-8 से मात दी। 

neel