जो रूट ने विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को पछाड़ा, लगाए सबसे ज्यादा शतक

punjabkesari.in Tuesday, Jul 05, 2022 - 05:46 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए 5वें (फिर से निर्धारित) टेस्ट मैच में जो रूट (142) और बेयरस्टो (114) ने शतकीय पारी खेलते हुए इंग्लैंड को 7 विकेट से जीत दिलाई। इसी के साथ ही पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर रही। यह मैच पिछले साल की पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा था। इसी के साथ ही जो रूट ने विराट कोहली और स्टीव स्मिथ का सबसे ज्यादा टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 

भारत के खिलाफ 5वें टेस्ट के अंतिम दिन जो रूट ने शतकीय पारी खेलते हुए 173 गेंदों पर कुल 142 रन बनाए जिसमें 19 चौके और एक छक्का शामिल था। इसी के साथ ही जो रूट फैब 4 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। रूट के कुल 28 शतक हो गए हैं। वहीं दूसरे और तीसरे नम्बर पर स्मिथ और कोहली हैं जिनके 27-27 टेस्ट शतक हैं। वहीं चौथे नम्बर पर केन विलियमसन हैं जिनके 24 टेस्ट शतक हैं। 

फैब 4 के बीच टेस्ट शतक 

28 जो रूट
27 स्टीवन स्मिथ
27 विराट कोहली
24 केन विलियमसन 

2021 से फैब 4 द्वारा लगाए गए टेस्ट शतक 

11: जो रूट
1: केन विलियमसन
1: स्टीव स्मिथ
0: विराट कोहली 

इंग्लैंड के लिए एक साल में सर्वाधिक टेस्ट शतक

6 - कॉम्पटन 1947
6 - वॉन 2002
6 - रूट 2021
6 - बेयरस्टो 2022*
5 - एमिस 1974
5 - के पीटरसन 2008
5 - एक रसोइया 2010
5 - आई बेल 2011
5 - रूट 2022* 

सक्रिय खिलाड़ियों द्वारा सर्वाधिक टेस्ट शतक

28 - जो रूट*
27 - स्टीव स्मिथ
27 - विराट कोहली
24 - डेविड वार्नर
24 - केन विलियमसन 

गौर हो कि टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में रिषभ पंत के 146 रन और रविंद्र जडेजा के शतक की बदौलत 416 रन बनाए और इंग्लैंड को पहली पारी में 284 रन पर ढेर कर दिया। भारत ने 132 रन की लीड के साथ दूसरी पारी में पुजारा (66) और पंत (57) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 245 रन बनाते हुए इंग्लैंड को 378 रन का लक्ष्य दिया है। इंग्लैंड ने 259/3 से आगे खेलते हुए पांचवें दिन का खेल शुरू किया और बिना कोई विकेट गंवाए 3 विकेट के नुकसान पर 378 रन के साथ मैच को अपने नाम करते हुए सीरीज बचा ली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News