जो रूट ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, एक साल में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान बने

punjabkesari.in Sunday, Dec 26, 2021 - 01:32 PM (IST)

मेलबर्न : इंग्लैंड के जो रूट आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एशेज टेस्ट मैच के पहले दिन रविवार को यहां अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान बन गए। रूट ने इंग्लैंड की पहली पारी में 50 रन बनाए जिससे वर्ष 2021 में कुल रन की संख्या 1680 पर पहुंच गई और वह एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। 

रूट ने दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (2008 में 1656 रन) के रिकार्ड को पीछे छोड़ा। आस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क (2012 में 1595 रन) इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। रूट यदि इंग्लैंड की दूसरी पारी में 109 रन बना लेते हैं तो वह एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

अभी यह रिकार्ड पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ के नाम पर है जिन्होंने 2006 में 1788 रन बनाये थे। इस सूची में रूट अभी यूसुफ और वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स (1976 में 1710) के बाद तीसरे स्थान पर हैं। स्मिथ इस सूची में अब चौथे स्थान पर खिसक गए हैं।  

Content Writer

Raj chaurasiya