इंगलैंड के सर्वश्रेष्ठ कप्तान बने जो रूट, सर्वाधिक टेस्ट जीतने का बनाया रिकॉर्ड

punjabkesari.in Saturday, Aug 28, 2021 - 08:01 PM (IST)

नई दिल्ली : इंगलैंड के कप्तान जो रूट ने लीड्स के मैदान पर भारतीय टीम की हार के साथ ही इंगलैंड की ओर से सबसे सफल कप्तान बनने की उपलब्धि अपने नाम कर ली। रूट के नाम अब सर्वाधिक 27 जीत हो गई हैं उन्होंने माइकल वॉन को पीछे छोड़ दिया है। देखें आंकड़े-

इंग्लैंड के कप्तान के रूप में सर्वाधिक जीत

Joe Root, England Best captain, Holds record, Most Test wins, ENG vs IND, England vs India 3rd Test, जो रूट, cricket news in hindi, sports news
27 जो रूट (55 टेस्ट)
26 माइकल वॉन (51)
24 एंड्रयू स्ट्रॉस (50)
24 एलिस्टेयर कुक (59)
20 पीटर मे (41)

रूट के लिए 2021 में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। वह इस साल 28.6 फीसदी यानी सबसे ज्यादा टीम रन बनाने में सफल रहे हैं। खास तौर पर भारत के खिलाफ वह सर्वाधिक 9 शतक लगा चुके हैं। रूट इसीके साथ जीते टेस्ट में 17 शतक लगाने में कामयाब हो गए हैं। फैब 4 की अगर बात की जाए तो इसमें स्टीव स्मिथ 18 शतक के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं। केन विलियमसन के नाम 15 तो विराट के नाम 13 शतक हैं।

2021 में 100+ गेंदें खेलने वाले बल्लेबाज

Joe Root, England Best captain, Holds record, Most Test wins, ENG vs IND, England vs India 3rd Test, जो रूट, cricket news in hindi, sports news

8 : जो रूट
7 : लाहिरु थिरिमाने
7 : क्रेग ब्रैथवेट
6 : रोहित शर्मा
6 : चेतेश्वर पुजारा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News