जो रूट ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, भारत-इंग्लैंड टेस्ट में बनाए सबसे ज्यादा रन
punjabkesari.in Thursday, Jan 25, 2024 - 01:13 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क : स्टार बल्लेबाज जो रूट गुरुवार को हैदराबाद टेस्ट के दौरान महान सचिन तेंदुलकर को पछाड़ते हुए भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान को हैदराबाद में मैदान पर उतरते समय तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए सिर्फ 10 रनों की जरूरत थी और उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी के 21वें ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर चौका लगाकर इस रिकॉर्ड को तोड़ा।
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट में सर्वाधिक रन
जो रूट - 2554*
सचिन तेंदुलकर - 2535
सुनील गावस्कर - 2348
सर एलिस्टेयर कुक - 2431
विराट कोहली - 1991
रूट ने भारत के खिलाफ 25 मैचों में 63.15 के प्रभावशाली औसत से 2,526 रन बनाए थे। इस उल्लेखनीय प्रदर्शन में 9 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। भारतीय परिस्थितियों में उनकी निपुणता उनके पिछले दौरों में स्पष्ट हो गई जिसमें पर्याप्त स्कोर शामिल थे, जिसमें 2021 दौरे के दौरान चेन्नई में यादगार 218 रन भी शामिल थी।
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने पहले इंग्लैंड के खिलाफ 32 मैचों में 51.73 की औसत से 2,535 रन बनाकर रिकॉर्ड बनाया था। तेंदुलकर के उल्लेखनीय रिकॉर्ड में 7 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। रूट ने 4000 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बनकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के इतिहास में भी अपना नाम दर्ज कराया। पूर्व इंग्लिश कप्तान के नाम अब 48 टेस्ट मैचों में 4005 रन हैं।
गौर हो कि रूट ने पहले टेस्ट में पहली के दौरान रविंद्र जडेजा की गेंद पर आउट होने से पहले 60 गेंदों पर 29 रन बनाए जिसमें एक चौका शामिल है। वहीं इंग्लैंड की पारी की बात करें टीम ने लंच के बाद 125/5 का स्कोर बनाया जिसमें अश्विन-जडेजा ने 2-2 जबकि एक विकेट अक्षर पटेल के नाम रहा।