WI vs ENG : जो रूट ने लगाया टेस्ट करियर का 24वां शतक, केविन पीटरसन का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा

punjabkesari.in Saturday, Mar 12, 2022 - 09:24 PM (IST)

खेल डैस्क : इंगलैंड के कप्तान जो रूट ने विंडीज के खिलाफ एंटीगुआ के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ दिया है। रूट पहली पारी में सिर्फ 13 रन बनाकर विंडीज तेज गेंदबाज केमार रोच की शानदार गेंद पर बोल्ड हो गए थे लेकिन दूसरी पारी में रूट ने संयम भरी पारी खेली और अपने जीवनकाल का 24वां शतक जड़ा। रूट ने इसी के साथ  इंगलैंड की ओर से सर्वाधिक शतक लगाने की लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। उन्होंने केविन पीटरसन के 23 शतकों का रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया है।

Joe Root, Kevin Pietersen, Cricket news in hindi, sports news, WI vs ENG, India vs Sri Lanka 2nd Test, जो रूट,  इंगलैंड vs विंडीज

इंगलैंड की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट शतक
33 एलिस्टिेयर कुक
24 जो रूट
23 केविन पीटरसन
22 वैली हेमंड
22 माइकल कॉलिन काउड्रे

Joe Root, Kevin Pietersen, Cricket news in hindi, sports news, WI vs ENG, India vs Sri Lanka 2nd Test, जो रूट,  इंगलैंड vs विंडीज
जो रूट का विभिन्न टीमों के खिलाफ प्रदर्शन
बनाम ऑस्ट्रेलिया (मैच 29, रन 2016, शतक 3)
बनाम बांगलदेश (मैच 2, रन 98, शतक 0)
बनाम भारत (मैच 24, रन 2353, शतक 8)
बनाम आयरलैंड (मैच 1, रन 33, शतक 0)
बनाम न्यूजीलैंड (मैच 13, रन 922, शतक 2)
बनाम पाकिस्तान (मैच 12, रन 1010, शतक 1)
बनाम स. अफ्रीका (मैच 12, रन 1164, शतक 2)
बनाम श्रीलंका (मैच 10, रन 1001, शतक 4)
बनाम विंडीज (मैच 12, रन 1030, शतक 4)

 

मैच की बात की जाए तो इंगलैंड ने पहले खेलते हुए जॉनी बेयरस्टो के शतक की बदौलत 311 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी विंडीज टीम ने ब्रूक्स के शतक की बदौलत 375 रन बनाए। इंगलैंड ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया। क्राऊले के बाद कप्तान जो रूट भी शतक लगाने में सफल रहे। दोनों ने टीम का स्कोर 349 रन तक ला खड़ा किया। विंडीज को दूसरी पारी में जीत के लिए 286 रन बनाने की जरूरत थी। जबकि उसके पास दो सेशन पड़े थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News