SL vs ENG : जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक, बनाए ये बड़े रिकॉर्ड

punjabkesari.in Saturday, Jan 16, 2021 - 12:04 PM (IST)

गॉल : गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अपने नाम बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। रूट ने श्रीलंका खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए दोहरा शतक जड़ दिया। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 8,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले इंग्लैंड के सातवें बल्लेबाज बन गए। जो रूट श्रीलंका में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज भी बन गए हैं। जो रूट 228 रन बनाकर दिलरूवन परेरा की गेंद का शिकार बने। रूट ने बनाए ये बड़े रिकॉर्ड - 

टेस्ट में फैब 4 खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए दोहरे शतक

7: विराट कोहली
4: जो रूट
4: केन विलियमसन
3: स्टीव स्मिथ

सबसे कम उम्र में 8000 टेस्ट रन तक पहुँचने वाले बल्लेबाज 

 कुक : 29 साल 1 दिन
सचिन: 29 साल 24 दिन
जो रूट: 30 साल 15 दिन
कैलिस: 30 साल 193 दिन
पोंटिंग: 31 साल 14 दिन
ग्रीम: 31 साल 51 दिन

टेस्ट चैम्पियनशिप में दोहरे शतक बनाने वाले कप्तान

विराट कोहली बनाम दक्षिण अफ्रीका
केन विलियमसन बनाम वेस्टइंडीज
केन विलियमसन बनाम पाकिस्तान
जो रूट बनाम श्रीलंका

मौजूदा बल्लेबाजों में सर्वाधिक 150+ टेस्ट स्कोर

10: विराट कोहली
8: जो रूट
8: स्टीव स्मिथ
8: केन विलियमसन

श्रीलंकाई सरजमीं पर बनाए यह रिकॉर्ड

जो रूट श्रीलंका की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में एक से अधिक शतक बनाने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। (पल्लेकेले 2018, गाल 2021)
जो रूट गॉल स्टेडियम में टेस्ट शतक बनाने वाले पहले गैर-एशियाई कप्तान भी हैं।

इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा शतक
1. एलिस्टेयर कुक 33
2. केविन पीटरसन 23
3. वैली हेमंड 22
4. एमसी काउड्रे 22
5. जैफ्री बायकाट 22
12. जो रूट 18

बता दें कि गाले के मैदान पर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की थी लेकिन वह इंग्लैंड के स्पिनर डोमिनिक बेस और तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के आगे टिक नहीं पाई और 135 रनों पर सिमट गई। डोमिनिक ने 5 तो ब्रॉड ने तीन विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने कप्तान जो रूट के दोहरे शतक की मदद से 400 से अधिक रन बना लिए हैं। 

Raj chaurasiya