जो रूट ने टेस्ट मैचों की चौथी पारी में बनाए सबसे ज्यादा रन, सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे
punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2024 - 01:31 PM (IST)
क्राइस्टचर्च : स्टार बल्लेबाज जो रूट ने हेगले ओवल में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में इंग्लैंड की 8 विकेट की जीत के दौरान टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। रूट ने अपनी 22 रन की तेज पारी के दौरान चौथी पारी में तेंदुलकर के 1625 रनों के आंकड़े को पार किया जिससे इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।
रूट के नाम वर्तमान में चौथी पारी में 1630 रन दर्ज हैं। पिछले महीने रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ा था। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने यह उपलब्धि सिर्फ 147 टेस्ट और 268 पारियों में हासिल की जबकि कुक ने 161 टेस्ट और 291 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रूट से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस और राहुल द्रविड़ ही हैं। इससे पहले रूट ने अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान अपना 33वां और 34वां टेस्ट शतक जड़कर शतकों की संख्या में कुक को पीछे छोड़ दिया था और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ी बन गए थे।