Test: रूट के आगे नहीं चलता भारतीय गेंदबाजों का जोर, आंकड़े जानकर चाैंक जाएंगे

punjabkesari.in Wednesday, Aug 01, 2018 - 08:09 PM (IST)

नई दिल्लीः इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने एक बार फिर खुद को भारतीय गेंदबाजों को अपना विकेट लेने के लिए तरसा दिया। बर्मिंघम में 5 टेस्ट मैचों के पहले मैच में जब इंग्लैंड बल्लेबाजी करने उतरा तो भारतीय गेंदबाजों ने एलिस्टेयर कुक(13) को सस्ते में पवेलियन भेजा। गेंदबाजों ने दवाब बनाना चाहा, लेकिन रूट बेखाैफ होकर क्रीज पर हटे रहे आैर अर्धशतक ठोक डाला। साथ ही अपने टेस्ट करियर के 6 हजार रन भी पूरे कर लिए। भारतीय गेंदबाजों ने हर टीम के बल्लेबाजों को घुटने टेकने के लिए मजबूर किया है, लेकिन इनकी रूट के आगे एक भी नहीं चलती। यह हम नहीं बल्कि रूट के भारत के खिलाफ पिछले आंकड़े कहते हैं-

पिछले 12 मैचों में ठोकते आए हैं अर्धशतक
भारत के खिलाफ रूट के आते तूफान का पता इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह पिछले 12 मैचों से लगातार 50 रनों से ज्यादा पारियां खेल रहे हैं। अगर वह किसी मैच की एक पारी में जल्दी आउट हो भी जाते हैं तो वह दूसरी पारी में 50 से ज्यादा रन ठोक जाते हैं। इसी से पता लगाया जा सकता है कि रूट भारतीय गेंदबाजों की सोच आैर प्लानिंग को पहले ही भांप लेते हैं। 

भारत के खिलाफ पिछले 12 मैचों में रूट का प्रदर्शन -
Nagpur: 73 & 20*
Nottingham: 154*
Lord's: 13 & 66
Southampton: 3 & 56
Manchester: 77
Oval: 149*
Rajkot: 124 & 4
Vizag: 53 & 25
Mohali: 15 & 78
Mumbai: 21 & 77
Chennai: 88 & 63*

Rahul