AUS vs ENG : जो रूट जल्द सचिन तेंदुलकर बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने की राह पर, जानिए कैसे

punjabkesari.in Saturday, Dec 18, 2021 - 03:29 PM (IST)

खेल डैस्क : इंगलैंड टीम के कप्तान जो रूट एडिलेड के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक लगाते ही एक साल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में भारत के सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ गए हैं। गावस्कार ने 1979 में 1549 रन बनाए थे। जो रूट के नााम अब 1559 रन दर्ज हो गए हैं। वह सचिन तेंदुलकर से महज तीन रन पीछे हैं। उम्मीद है कि टेस्ट की दूसरी पारी में वह यह रन बनाकर सचिन को पीछे छोड़ देंगे जिन्होंने 2010 में 1562 रन बनाए थे। देखें रिकॉर्ड
1788 मोहम्मद युसूफ, पाकिस्तान (2006)
1710 विवियन रिचडर्स, विंडीज (1976)
1656 ग्रीम स्मिथ, साऊथ अफ्रीका (2008)
1595 माइकल क्लार्क, ऑस्ट्रेलिया (2012)
1562 सचिन तेंदुलकर, भारत (2010)
1559 जो रूट, इंगलैंड (2021)
1549 सुनील गावस्कर, सुनील गावस्कर (1979)
1544 रिकी पोंटिंग, ऑस्ट्रेलिया (2005)
1503 रिकी पोंटिंग, ऑस्ट्रेलिया (2003)

बता दें कि एशेज 2021 में इंगलैंड की हालत अभी तक बुरी चल रही है। पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज में इंगलैंड पहले से 0-1 से पीछे है। गाबा में खेला गया पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट से जीत लिया था। अब एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 450 से ज्यादा रन बना चुकी है। जवाब में खेलने आई इंगलैंड की टीम एक बार फिर लडख़ड़ा गई। मलान और रूट के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सका।

Content Writer

Jasmeet