जोफ्रा आर्चर कराएंगे हाथ की सर्जरी, माइकल वॉन ने खड़े किए सवाल

punjabkesari.in Saturday, Mar 27, 2021 - 08:09 PM (IST)

पुणे : इंग्लैंड के चोटिल तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर सोमवार को अपने दाहिने हाथ की सर्जरी करवाएंगे। वहीं, इंगलैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर जोफ्रा के हाथ में जनवरी में चोट लगी थी। तो वह भारत के खिलाफ पहले टेस्ट फिर टी-20 सीरीज में क्यों खेले। माइकल वॉन ने ट्विट कर लिखा है- उसके हाथ में कट था??? अगर यह जनवरी में आया था तो उसने जख्मी हाथ से टेस्ट और टी 20 क्यों खेला ?????

आर्चर पहले ही इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र से बाहर हो चुके है। आर्चर ने इंग्लैंड के मौजूदा भारतीय दौरे पर दो टेस्ट और पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेले है। वह टी-20 श्रृंखला के खत्म होने के बाद इंग्लैंड लौट गए। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बॉर्ड से शनिवार को जारी बयान में कहा गया- इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के मंगलवार को ब्रिटेन लौटने के बाद दाएं हाथ का स्कैन और फिर समीक्षा के बाद सर्जरी करवाएंंगे।

उन्होंने बताया- दाएं हाथ की कोहनी की चोट के लिए उन्हें एक और इंजेक्शन दी गई है, इस चोट के कारण वह भारत के खिलाफ एकदिवसीय टीम से बाहर हो गए थे। बोर्ड के मुताबिक- आर्चर के दाएं हाथ की सर्जरी सोमवार 29 मार्च को होगी ताकि वह योजना के मुताबिक विश्राम लेकर इससे उबर सके। बारबाडोस के इस 25 साल के तेज गेंदबाज ने सभी प्रारूपों को मिला कर 42 मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है।

भारत दौरे पर जाने से कुछ समय पहले जनवरी में घर में सफाई के दौरान आर्चर का हाथ कट गया था। भारत दौरे पर टेस्ट और टी-20 श्रृंखला के दौरान ईसीबी की मेडिकल टीम ने उनकी चोट की निगरानी की जिससे टीम में उनकी मौजूदगी पर कोई फर्क नहीं पड़ा। बाद में हालांकि विशेषज्ञों से राय लेने के लिए वह ब्रिटेन लौट गए।

Content Writer

Jasmeet