वीरेंद्र सहवाग से भी तूफानी टेस्ट ओपनर, 55 साल से नहीं टूटा है उनका यह रिकॉर्ड

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 02:55 PM (IST)

नई दिल्ली : वीरेंद्र सहवाग को टीम इंडिया के सबसे खतरनाक ओपनर के तौर पर जाना जाता है। टी-20-वनडे हो या टेस्ट क्रिकेट तीनों फॉर्मेट में उनका खेल एक जैसा रहता है। सहवाग के नाम पर टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से 2 तिहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड है। लेकिन क्या आपको पता है कि 1965 में खेले गए एक टेस्ट मैच के दौरान इंगलैंड के तूफानी टेस्ट  ओपनर जॉन एडरिच ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया था जिसके बारे में सहवाग सोच भी नहीं सकते थे।


जी हां, इंगलैंड के इस सलामी बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान तिहरा शतक तो लगाया ही साथ ही साथ मैदान के चारों तरफ बड़े शॉट लगाए। जॉन की यह पारी इसलिए खास थी क्योंकि उन्होंने नाबाद 310 रन बनाने के लिए 52 चौके और 5 छक्के लगाए थे। यानी 238 रन बाऊंड्रीज से। मतलब जॉन ने अपनी पारी के 77 फीसदी रन सिर्फ बाऊंड्रीज से बनाए थे। 


वहीं, सहवाग ने 2004 में जब पाकिस्तान के खिलाफ मुलतान में 309 रन बनाए थे तो उन्होंने बाऊंड्रीज से 192 रन खींचे थे। सहवाग ने इस पारी में 39चौके और छह छक्के लगाए थे। इसके बाद सहवाग ने 2008 में साऊथ अफ्रीका के खिलाफ महज 304 गेंदों में 319 रन बनाए दिए थे। इसमें 198 रन बाऊंड्रीज से बने थे क्योंकि सहवाग ने 42 चौके और पांच छक्के लगाए थे। लेकिन जॉन इस मामले में सहवाग से कहीं आगे निकल गए। 

बता दें कि जॉन एडरिच ने इंगलैंड की ओर से 77 टेस्ट खेलकर 5138 रन बनाए थे। इस दौरान उनकी औसत 43 रही थी। जबकि 12 शतक और 24 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले थे। वहीं, फस्र्ट क्लास में उनका बल्ला बराबर बोला। वह फस्र्ट क्लास के 564 मैचों में 39,790 रन बना चुके थे। उनके नाम 103 शतक और 188 अर्धशतक दर्ज थे।

Jasmeet