जॉनी बेयरस्टो ने बनाया आईपीएल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर वन

punjabkesari.in Friday, Oct 09, 2020 - 10:24 AM (IST)

नई दिल्ली : जॉनी बेयरस्टो ने आखिरकार फॉर्म में वापसी करते हुए दुबई के मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शानदार 97 रनों की पारी खेली। बेयरस्टो अपनी पारी के दौरान इतनी लय में थे कि वह जब शतक के पास थे तो उनके साथी तूफानी बल्लेबाज डेविड वार्नर 60 रन के पास बल्लेबाजी कर रहे थे। बेयरस्टो ने 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 97 रन बनाए। साथ ही आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।

बता दें कि महज 16 मैच खेलने वाले बेयस्टो अब आईपीएल के सर्वाधिक औसत वाले बल्लेबाजों में टॉप पर आ गए हैं। देखें रिकॉर्ड-
52.76 जॉनी बेयरस्टो
45.25 एडम वोग्स
44.68 केएल राहुल
44.38 हाशिम अमला
44.00 इकबाल अब्दुला (पंजाब के खिलाफ पहली पारी तक)

आईपीएल में हैदराबाद के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
126 डेविड वार्नर बनाम केकेआर, हैदराबाद 2017
114 जॉनी बेयरस्टो बनाम आरसीबी, हैदराबाद 2019
100 डेविड वार्नर बनाम आरसीबी, हैदराबाद 2019
97 जॉनी बेयरस्टो बनाम पंजाब, दुबई 2020

यहीं नहीं बेयरस्टो की डेविड वार्नर के साथ जोड़ी महज दूसरे ही सीजन में ऐसे जमी हैं कि दोनों 1000 से ज्यादा रन साझेदारी में जोड़ चुके हैं। बतौर ओपनर जोड़ी सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड डेविड वार्नर और शिखर धवन के नाम पर हैं जिन्होंने 47 की औसत से 2220 रन बनाए। 

Raj chaurasiya