जॉनी बेयरस्टो का कद बढ़ाते हैं यह 7 बड़े रिकॉर्ड

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 10:19 AM (IST)

नई दिल्ली : इंगलैंड टीम के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो  के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जो क्रिकेट जगत में उनका कद तेजी से बढ़ा कर रहे हैं। बेयरस्टो जब क्रिकेट विश्व कप का पहला मैच खेलने उतरे थे तो वह मैच की पहली ही गेंद पर गोल्डन डक का शिकार हो गए थे। इसके बाद भी वह एक और गोल्डन डक का शिकार हुए। लेकिन इसी विश्व कप में उन्होंने 90, 111 और 109 रनों की पारी क्रमश: अफगानिस्तान, भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली।

जॉनी बेयरस्टो के नाम दर्ज कुछ बड़े रिकॉर्ड


1. बेयरस्टो इंगलैंड के ऐसे पहले विकेटकीपर हैं जो तीन बार टेस्ट मैच में 9 डिसमिसल निकाल चुके हैं।
2. कैलेंडर ईयर में 70 सबसे ज्यादा डिसमिसल निकालने का रिकॉर्ड भी बेयरस्टो के नाम है।
3. बतौर विकेटकीपर टेस्ट क्रिकेट के कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा 1470 रन बनाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम।
4. बेयरस्टो इंगलैंड के ऐसे पहले बल्लेबाज हैं जिनके नाम शतकों की हैट्रिक लगाने का रिकॉर्ड है।
5. टी-20 क्रिकेट लीग में बेयरस्टो महज 24 गेंदों में 84 रन बना चुके हैं। जो इस फॉर्मेट का रिकॉर्ड है।
6. आईपीएल में बतौर डैब्यू सबसे ज्यादा 445 रन बनाने का रिकॉर्ड भी बेयरस्टो के नाम है।
7. क्रिकेट वल्र्ड कप में भी बतौर डैब्यू प्लेयर सबसे ज्यादा 532 रन बनाने का रिकॉर्ड।

जॉनी बेयरस्टो का प्रदर्शन


टेस्ट : 68 मैच, 4020 रन, औसत 35.3, शतक 6, अर्धशतक 21
वनडे : 74 मैच, 2861 रन, औसत 47.7, शतक 9, अर्धशतक 11
टी-20 : 30 मैच, 513 रन, औसत 27, शतक 0, अर्धशतक 3
फस्र्ट क्लास : 180 मैच, 11566 रन, औसत 43.8, शतक 24, अर्धशतक 62
लिस्ट ए : 142 मैच, 4783 रन, औसत 41.2, शतक 12, अर्धशतक 21
ट्वंटी-20: 109 मैच, 2211 रन, औसत 28.4, शतक 2, अर्धशतक 9

जॉनी बेयरस्टो विश्व कप में हुई थी गोल्डन डक से शुरुआत

Edited By

Anil dev