घुटने की सर्जरी करवाने वाले सुरेश रैना को जोंटी रोड्स ने दी खास सलाह

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2019 - 04:53 PM (IST)

जालन्धर : लंबे समस से घुटनों के दर्द से परेशान भारतीय ऑलराऊंडर सुरेश रैना ने बीते दिनों एम्सटर्डम में सर्जरी करवा ली। सर्जरी के कारण अब वह क्रिकेट से 6 सप्ताह तक दूर रहेंगे। बीसीसीआई ने रैना की फोटो अपने ट्विटर अकाऊंट पर पोस्ट कर इसकी पुष्टि की थी। अब रैना की सेहतयाबी के लिए दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने उन्हें खास सलाह दी है। रैना की उक्त फोटो पर जोंटी ने कमेंट करते हुए लिखा है- 

सुरेश रैना आप अपने करियर के दौरान अविश्वसनीय कामों और नैतिकता के लिए पिछले कुछ सालों में कई लोगों की प्रेरणा रहे हों। अब मेरे दोस्त अपने शरीर की सुनो। तुम्हें कल ट्रेनिंग के लिए भी जाना है। आराम से...

बता दें कि सुरेश रैना का करियर बीते कुछ सालों से चोटों से प्रभावित रहा है।  2015 क्रिकेट विश्व कप के बाद चोटों के कारण वह टीम इंडिया में अंदर-बाहर होते रहे। ऊपर से यो यो टेस्ट में फेल होने के कारण भी उनकी फिटनेस पर सवाल उठे थे। लेकिन रैना ने सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए टीम इंडिया में वापसी की थी। फिर 2019 क्रिकेट विश्व कप की टीम में नाम न शामिल होता देख रैना ने आईपीएल की ही ओर ध्यान केंद्रित कर लिया था।

Jasmeet