जोंटी रोड्स ने बताया, जडेजा नहीं, यह भारतीय खिलाड़ी है बेस्ट फील्डरों में से एक

punjabkesari.in Monday, Aug 31, 2020 - 04:11 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल सीजन 13 का आगाज 19 सितंबर से यूएई में आयोजन किया जाएगा। जहां टूर्नामेंट की आठों टीमें खिताबी जंग में कुद पड़ेगी। ऐसे में किंग्स इलेवन पंजाब के नए फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स का कहना है कि पंजाब के तेज युवा गेंदबाजों को टीम के सीनियर गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस लेवल से कुछ सीखना चाहिए।

PunjabKesari
रोड्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट वीडियो में कहा, ‘ऊर्जा के नजरिए से देखें तो मेरी नजर हमेशा सीनियर खिलाड़ियों पर होती है कि वे अगुआई करें क्योंकि मयंक अग्रवाल, करूण नायर, दीपक हुड्ड जैसे कुछ प्रतिभावान युवा खिलाड़ी हैं जो काफी अच्छे क्षेत्ररक्षक हैं।' उन्होंने कहा, ‘लेकिन मेरी नजर में शमी जैसे खिलाड़ी इस टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि उन पर अधिकतर नजर रहती है और वे काफी सम्मानित हैं, विशेषकर भारतीय क्रिकेट जगत में।' 

PunjabKesari
रोड्स ने कहा, ‘अगर वे शीर्ष स्तर स्थापित कर रहे हैं तो फिर युवा खिलाड़ियों के लिए उनके नक्शेकदम पर चलना आसान हो जाता है।' किंग्स इलेवन पंजाब की अगुआई भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल करेंगे। रोड्स किंग्स इलेवन पंजाब के साथ पहली बार जुड़े हैं। वह दो साल बाद आईपीएल में वापसी कर रहे हैं। इससे पहले वह मुंबई इंडियन्स के साथ जुड़े थे
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News